गूगल नवलेखा का प्रशिक्षण वर्ग
वेबसाइट की जानकारियों से रू-ब-रू हुए प्रकाशक
देहरादून। क्षेत्रिय भाषाओं में प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं को आन लाइन लाने के प्रयासों के तहत आज गूगल नवलेखा की ओर से एक स्थानीय होटल में एक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया।
गूगल नवलेखा की ओर से आयोजित इस वर्कशाॅप में विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं के अनेक प्रकाशकों ने प्रतिभाग कर गूगल नवलेखा के विशेषज्ञों से वेबसाइट संचालन की तकनीकि और बारिकीयों को समझा।
ज्ञात हो कि हिन्दी सहित तमाम भारतीय भाषाओं को इंटरनेट पर आगे बढा़ने के लिए गूगल ने 'नव लेखा' के नाम से हाल ही में एक नये प्रोग्राम की शुरूआत की है। गूगल की इस नई पहल ने हिन्दी के कई प्रकाशकों को मुफ्त वेबसाइट उपलब्ध करवाकर एक उन्हे एक बेहतर मंच प्रदान किया है। नवलेखा की इस मुहिम से अब ऐसे प्रकाशक भी आॅन लाइन हो रहे हैं जो आज तक आफ लाइन थे। इतना ही इन प्रकाशकों को नवलेखा वैज्ञापनिक सहयोग के माध्यम से आर्थिक रूप से सबल करने का भी प्रयास कर रही है।
अपनी इसी मुहिम को आगे बढा़ते हुए गूगल नवलेखा की टीम ने आज यहां 'भारतीय भाषाओं के लिए बदलता इंटरनेट' विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की थी जिसमें बडी़ संख्या में समाचार पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर अनंत आवाज के सम्पादक निशीथ सकलानी सहित कई प्रकाशकों ने वेबसाइट के संचालन में आ रही परेशानियों से भी नवलेखा टीम को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में गूगल नवलेखा के विषय विशेषज्ञ सुनीता पारिख, सनी कुमार, मनन आनंद और राहुल कटारिया द्वारा सभी प्रकाशकों को प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटरनेट पर आनलाइन काॅन्टेंट पब्लिश करने की जानकारी दी। जिससे सभी प्रकाशक इंटरनेट पर मौजूद अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बना सकें। दो सत्रों में चली इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में में ऐसे प्रकाशकों का प्रशिक्षण व पंजिकरण भी किया गया जिन्होने अभी तक अपने प्रकाशन की वेबसाइट तैयार नहीं की थी।