कांग्रेसियों ने घेरा जिलाअधिकारी का कार्यालय और जमीन पर बैठ कर किया धरना,प्रदर्शन ।,जिलाधिकारी ने धरने मे पहुंचकर किसानों के हित मे उठाये गये कदम को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पहुँच कर एक एक कर गिनाया,एवं पराली जलाने,धान क्रय केन्द्रों पर धान का समर्थन मूल्य किसानों को न मिलने जैसे 14 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में काफी तादाद में कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।पुलिस ने भारी संख्याबल को देखते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर ही कांग्रेसियों को रोक दिया गया।जिस पर कांग्रेसियों ने जमीन पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिलाधिकारी ने कांग्रेसियों के बीच पहुंचकर 14 सूत्रीय ज्ञापन लिया, और हिदायत दिया कि जिस प्रकार सड़क जामकर जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं यह अच्छा कार्य नहीं है।अपनी समस्या लेकर लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। ऐसा ना हो कि इसके खिलाफ प्रशासन को सख्त होना पड़े। जिस पर समस्त कांग्रेसी जन मौन हो गये बताते चले की कांग्रेसी नेताओं ने 14 सूत्री मांगों पर जिलाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धान खरीद केंद्र चल रहे हैं खुले हुए है, 23 केन्द्रों पर धान की खरीद शुरू हो गई है। इस पर कांग्रेसी ने विरोध किया कि जयसिंहपुर तहसील पर एक भी खरीदारी नहीं हुई है। जानवरो द्वारा किसान फसल के नुकसान पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे किसानों की हरी फसल बर्बाद हो रही है।जिलाधिकारी सी इन्दुमती ने आश्वस्त किया कि लिखित शिकायत पर किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर है त्वरित कार्यवाही की जाती है। छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए कैटल बैन की मांग की गई है जल्द ही जानवरों को पकड़कर गौशाला में भेजने का काम होगा। रही बात पराली जलाने पर तो वह अभी आप लोग ना जलाएं इसके लिए हम जल्दी व्यवस्था बना रहे हैं।शासन का नियम है, पराली जलाने वालों पर त्वरित कार्यवाही हो कुछ समय लगेगा, व्यवस्था में सहयोग करे। किसानों को मुआवजा दिलाने को लेकर उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों से पैसे लिये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि ए क्लास के अधिकारी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है तो शपथ पत्र के माध्यम से एक शिकायत करो, टीम गठित करके तत्काल कार्रवाई करवाएंगे।
मांगों के समर्थन में कांग्रेसियों का डीएम कार्यालय पर धरना