यमुनानगर।स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 के अंतर्गत जगाधरी की उपमण्डलाधीश एवं नगर निगम यमुनानगर की संयुक्त आयुक्त पूजा चांवरिया ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष में बैठक ली व स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के कपैस्टी बिल्डिग एक्सपर्ट रघुबीर सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी नमन जैन, नगर निगम के सीपीओ विपिन गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार व अमित कुमार, एससी सुरेन्द्र मलिक, स्वच्छ भारत अभियान से मंगलेश, सिविल अस्पताल के अधिकारी डॉ. पुनीत, एसएसए के सुखबीर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पूजा चावंरिया ने नगर निगम क्षेत्र में बनाए जाने वाले पायलैट प्रोजैक्ट, डोर टू डोर कचरा इक्कठा करने बारे वार्ड नम्बर 8 के लोगों को 10 दिसम्बर तक गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों में डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कोई होटल, मैरिज पैलेस या अन्य संस्थान जो 100 किलोग्राम से ज्यादा कूड़ा कचरा उत्पन्न करता है तो वह अपने स्तर पर कूड़े का निपटान करें जिस के लिए सभी सम्बंधित संस्थानों को पत्र नगर निगम द्वारा जारी किए गए है। यदि फिर भी कोई संस्थाान इस कूड़े का निपटान नही करता है तो उसके खिलाफ कम से कम 5000 रूपये के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई संस्थान ऐसा नही करता तो उसके खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।
स्वच्छ सर्वेक्षण की समीक्षात्मक बैठक में उपमण्डलाधीश ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश