तीन दिन बाद आज साफ हुआ मौसम, सूर्य देव ने दिए दर्शन, हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत के आसार

लगातार तीन दिन बारिश और बर्फबारी के बाद आज गुरुवार को मौसम खुल गया है। राजधानी दून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में आज सुबह ही धूप खिल आई है। वहीं कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और डीडीहाट में आज सुबह भी बर्फबारी जारी रही। मुनस्यारी मुख्यालय में लगभग सवा फीट बर्फ जम चुकी है। चंपावत और पाटी में भी जमकर बर्फ पड़ी है। वहीं रानीखेत के चौबटिया में बुधवार को साल का पहला हिमपात हुआ है। रुद्रपुर में बादल छाए हैं।  जसपुर और पंतनगर में बादल और कोहरा छाया है। यहां शीतलहर चलने से ठडं बढ़ गई है। भीमताल के जंगलियागांव और कर्कोटक की पहाड़ियों में 25 साल बाद बर्फबारी हुई। चम्पावत और लोहाघाट में हिमपात और मौसम खराब होने से प्रशासन ने टनकपुर-चम्पावत मार्ग में टनकपुर से आगे यातयात पर रोक लगाई है। आज सुबह से चम्पावत की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। वाया हल्द्वानी होकर वाहन जा रहे हैं। मसूरी में बुधवार को भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी है। मसूरी की ज्यादातर सड़कें बंद हैं। लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें आ रही है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर लंबा जाम लगा। जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क से बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है। मसूरी आने-जाने वाले सभी रास्ते बंद होने के कारण दूध-सब्जी आदि की सप्लाई प्रभावित हो रही है।